नववर्ष पर वनाचंल की वादियां सैलानियों से गुलज़ार
- by Pavan Kumar Maurya
- 2nd January, 2021 10:16:49 am
चकिया/चंदौली/लतीफशाह: नववर्ष का आगाज हो चूका है, मौसम भी गुलाबी ठंडक लिए खुशगवार है. दुनिया लगभग कोरोना वायरस से बचकर रहने की कला सीख चुकी है. पूर्णबंदी के लंबे समय के बाद घर निकलने की छूट मिली हो। ऐसे में सैलानियों के मन में बसी बैकती का अंदाजा आप मुश्किल से लगा पाएंगे। शुक्रवार को लतीफशाह, राजदरी, देवदरी जलप्रपात पर सैलानियों का हुजूम उमड़ पड़ा. पूरे दिन दूर दराज से आए सैलानी सैर सपाटा करते रहे. लतीफशाह बीयर, औरवाटाड़, नौगढ़, भौसौड़ा बांध समेत स्थलों पर पर्यटकों की चहल कदमी बनी रही। सैलानियों की चहल कदमी से वनांचल की वादियां गुलजार हो गईं।

घने कोहरे के बावजूद नये वर्ष का जश्न को मनाने के लिए हर कोई आतुर दिखा। जनपद के कोने-कोने से सैलानी जल प्रपात की ओर सुबह ही कूच कर दिए। वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र सहित समीपवर्ती बिहार प्रांत से बड़ी संख्या में सैलानी पहुंचे। सैलानियों ने नये साल के जश्न को अपने तरीके व अंदाज में मनाया।
नए साल में मानिकपुर सानी से पवन कुमार मौर्य, राहुल मौर्य, रोहित मौर्य, अध्यापक मनोज मौर्य, इंजिनियर व अध्यापक मिथिलेश मौर्य, चिकित्सा सहायक शिवम मौर्य, उपेंद्र, अप्पू, गणेश, आनंद और सुशांत यादव समेत कई युवाओं ने लतीफशाह बाँध पर भोज का आयोजन कर नए साल का स्वागत किया।

ये भी पढ़ें : पीएसी के जवानों ने नौगढ़ के जंगलों में ली नक्सलियों की टोह
जंगल,पहाड़ पर घंटों सैलानियों ने धमा चौकड़ी की। सुरक्षा के मद्देनजर सीओ नीरज सिंह, वनक्षेत्राधिकारी बृजेन्द्र पाण्डेय, तारा शंकर सिंह यादव, आनंद दुबे आदि वन विभाग के अधिकारी व पीएसी के जवान चक्रमण करते रहे।
