नौगढ़ : राह चलते आपको मगरमच्छ दिख जाए तो क्या होगा। आपकी धड़कन बढ़ जाएगी ना... जी हाँ.. चकरघट्टा थाना क्षेत्र के सुखदेवपुर गांव में एक विशालकाय मगरमच्छ को गांव में दहशत माहौल बन गया. मगरमच्छ को देखने के लिए हुजूम उमड़ पड़ा. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम गांव में पहुंचकर रेस्क्यू कर नौगढ़ बांध में छोड़ दिया।
वन विभाग के नौगढ़ सीओ रिजवान खान ने बताया कि मगरमच्छ करीब चार फीट से बड़ा था। मंगवार की सुबह सुखदेवपुर में घुसते कुछ ग्रामीणों ने देख लिया। देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ जुट गई.
इस बीच ग्रामीणों ने वन क्षेत्राधिकारी नौगढ़ को इसकी जानकारी दी। वन विभाग के नौगढ़ सीओ रिजवान खान मय टीम मौके पर पहुंच गए। टीम ने जाल डालकर मगरमच्छ को पकड़ लिया और नौगढ़ जलाशय में छोड़ दिया।