मुगलसराय : मुग़लसराय थाना क्षेत्र के डांडी गांव के पास डंपर ने एक बाइक सवार नवविवाहिता को रौंद दिया। घटना के बाद भाग रहे डंपर चालक को बाइक सवारों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। मृत विवाहिता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
ये भी पढ़ें : SP अमित कुमार का धमाका, 20 बाइकों के साथ बिहार के 4 चोर गिरफ्तार
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोमवार की शाम को सकलडीहा के बर्थरा खुर्द गांव निवासी लालचंद यादव अपनी बहू सीमा यादव (25) को दवा दिलाने बाइक से बनारस जा रहे थे। इस दौरान जैसे ही वह डांडी पहुंचे की तभी एक डंपर ने बाइक में पीछे से धक्का मार दिया।
ये भी पढ़ें : सीएम योगी ने नौगढ़ से किया वादा निभाया, जल्द खुलेगा दवा कारखाना
धक्का लगते ही बाइक सवार विवाहिता सीमा सड़क पर गिर गई और डंप के पहिये के नीचे आ गई। इससे उसकी मौके पर ही से मौत हो गई। घटना के बाद चालक डंपर को लेकर भागने लगा। मौके पर पहुुंचे अन्य बाइक सवार ने डंपर का पीछा कर गाड़ी को चालक सहित पकड़ लिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची जलीलपुर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई है.