बलरामपुर : अपनी सहेली के साथ गई 9वीं की छात्रा को किसी अनजाने युवक के साथ जाने की इस तरह की कीमत चुकानी होगी। उसने सोचा भी नहीं होगा।
युवक उसे अपने साथ ले गया और रेप किया. बाद में उसने अपने 8 दोस्तों को सौंप दिया जिन्होंने अलग-अलग दिन छात्रा के साथ रेप किया. आरोपियों में 6 नाबालिग हैं. शर्मसार कर देने वाली यह घटना छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले की है.
बलरामपुर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र में 9वीं कक्षा की छात्रा से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. हालांकि पुलिस ने इस घटना के सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
छात्रा 20 नवंबर को अपने घर से बिना बताए अम्बिकापुर अपनी सहेलियों से मिलने गई थी जहां उसकी मुलाकात गांधीनगर थाना क्षेत्र के एक युवक से हुई और वह उसके साथ चली गई. आरोपी ने पीड़िता के साथ कुछ दिन तक बलात्कार किया फिर उसे अपने दोस्तों को सौंप दिया. पीड़िता के साथ एक-एक कर 8 लोगों ने अलग-अलग दिन बलात्कार किया. लगातार अपने साथ हो रहे दुष्कर्म से पीड़िता बदहवास हो गई थी.
राजपुर थाना प्रभारी फर्दीनन्द कुजूर के मुताबिक, पुलिस गिरफ्त में आये 2 आरोपी बालिग हैं जबकि 6 नाबालिग हैं. पुलिस ने इस मामले में अपहरण की धारा के बाद दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट का मामला भी दर्ज किया. इसके साथ ही पुलिस ने घटना के दो बालिग आरोपियों को कोर्ट में पेश किया था जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया है जबकि बाकी बचे 6 नाबालिगों को पुलिस कोर्ट में पेश कर आगे की कार्यवाही करेगी. (साभार)