बबुरी में किसान ने खुद को मारी गोली, कारण का खुलासा
- by Pavan Kumar Maurya
- 12th January, 2021 09:45:20 am
बबुरी । बबुरी थाना क्षेत्र के बुधवार गांव निवासी एक किसान ने टिनशेड में जाकर तमंचे से खुद को गोली मार ली. परिजन उसे अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पीएम के लिए बनारस भेज दिया।
ये भी पढ़ें : सपा प्रदेश अध्यक्ष का चंदौली में मना जन्मदिवस, दीर्घायु की कामना
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बबुरी थाना क्षेत्र के बुधवार गांव निवासी कमलेश सिंह (44) सोमवार को अचानक सुबह में नाश्ता करने के बाद भूसा रखने के बनी टिनशेड में जाकर गोली मार ली. कुछ समय बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंच तो देखा कि कमलेश खून से लथपथ हालत में पड़े हुए हैं। आनन-फानन परिवार वाले उन्हें ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद अस्पताल में मौजूद पुलिसकर्मियों ने आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए बीएचयू स्थित पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।

बबुरी थाने की पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है। हालांकि अभी तक पुलिस घटना में शामिल अवैध तमंचा बरामद नहीं कर पाई है. कमलेश कुछ दिनों से अवसाद में चल रहा था.