कमालपुर : धीना थाना क्षेत्र के बहोरा चंदेल हाल्ट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर ट्रेन से कटकर बिहार के चौसा ग्राम बघेलवां निवासी दया शंकर यादव की मौत हो गई. दया शंकर फर्मासिस्ट थे। वे बरहनी विकास खंड के पई गांव स्थित नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में तैनात थे।
किसी कार्य से जमानियां गए थे। वापस लौटते समय बहोरा स्टेशन पर उतर रहे थे कि पैर फिसलने से प्लेट फार्म के नीचे गिर गए व ट्रेन खुल गई। इससे घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया है. साथ परिजनों को भी सूचित कर दिया गया.