विदित हो कि प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में 100 मीटर 400 मीटर 800 मीटर में सपना मौर्या बटौआं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बसौली की मनीषा और अंजली द्वितीय स्थान पर रहीं। बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ में बोदलपुर के अरविद यादव प्रथम, लव-कुश द्वितीय व रणविजय तृतीय स्थान पर रहे। 1500 मीटर दौड़ में वीरेंद्र ठठवां प्रथम, गोविद मलेवर द्वितीय स्थान पर रहे।
अधिकारी मदन यादव ने विजेता खिलाडियों को पुरस्कार देते हुए कहा कि प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों का सर्वांगिण विकास होगा। बच्चों को पढ़ाई के साथ खेल में भी रुचि रखनी चाहिए। राजेश यादव, कैलाश ,गंगाधर यादव, जिलाजीत यादव ,अनिल यादव, गुरुचरण, सौरव ,शांता गौतम सहित क्षेत्र के कई गणमान्य उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें : नवीन मंडी गेट पर पुलिस का पहरा, 'जेल' में धान बेचेंगे किसान !