गौरतलब है कि इसी दिसंबर में ग्राम प्रधानों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. कोरोना विषाणु संक्रमण के चलते त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी में विलंब हुआ। जैसे ही हालात काबू में आये हैं राज्य निर्वाचन आयोग ने तैयारियां तेज कर दी हैं. इस क्रम में मतदाता सूची पुनरीक्षण के बाद मत पत्रों की प्रिटिग का कार्य जारी है.
दिल्ली से आ रहे मतपत्र में ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत सदस्य पद के लिए अलग-अलग मत पत्र होंगे। जल्द ही अधिकारियों की टीम मत पत्र लेने के लिए दिल्ली जाएगी। जिले में चुनाव से जुड़े मतपत्र आने की भनक लगते ही ग्राम प्रधान, बीडीसी और जिला पंचायत सदस्य के उम्मीदवारों के चेहरे गुलाबी हो गए. बरहनी सेक्टर नंबर 4 से जन अधिकार पार्टी के जिला पंचायत प्रत्याशी राम विलास मौर्य ने बताया कि पूरी तैयारी है. मतपत्र आने का स्वागत है. जल्द से जल्द परिसीमन भी आ जाता तो अच्छी बात होती।