अवैध सम्बन्ध के चलते गई जान
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मीरजापुर जनपद के जमालपुर थाना के सेमरा गांव निवासी राजेन्द्र पाल का विवाह कोतवाली के हेतिमपुर गांव निवासी मुन्नू पाल की बड़ी पुत्री से हुआ था। राजेन्द्र के अपने साले दिनेश की पत्नी के साथ अवैध संबंध हो गया था। इसके चलते राजेन्द्र हमेशा हेतिमपुर गांव आता था। भाभी के साथ अवैध संबंधों के कारण दिनेश का छोटा भाई राजकुमार पाल अपने जीजा से नाराज रहता था। 17 दिसंबर को राजेन्द्र हेतिमपुर गांव आया था वहां से दोपहर तीन बजे अपने घर सेमरा के लिए बाइक से जा रहा था। इसी दौरान राजकुमार और उसके मित्र बलवंत साहनी ने राजेन्द्र को मुर्गा-दारू खाने पीने के लिए रोक लिया।
मुर्गा खाने के साथ ही राजेन्द्र को उसके साले व मित्र ने शराब पिला दिया तथा उसे लेकर मुजफ्फरपुर बीयर के समीप पहुंचे तथा उसे नशे की हालत में बीयर के जल कुंड में ढकेल दिया। हत्या के मुख्य आरोपित राजकुमार पाल की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है, जबकि बलवंत गिरफ्तार हो चुका है.