शिकारगंज : अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए परदेश गुजरात कमाने गए चंदौली जनपद के एक युवक हत्या का मामला प्रकाश में आया है. इससे परिजनों में शोक की लहार व्याप्त है. पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि चकिया कोतवाली के पंडी (विसौरा) गांव निवासी स्व. जयश्री पाल का पुत्र अखिलेश गुजरात में रहकर आटो चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। अखिलेश की मां मंजू देवी ने बताया कि वह गुजरात में अपना निजी आटो चलाता था। रोज की भांति 20 जनवरी को गुजरात के वापी शहर में सुबह सात बजे आटो लेकर सवारियों की तलाश में निकला था।
ये भी पढ़ें : बबुरी में किसान ने खुद को मारी गोली, कारण का खुलासा
अज्ञात बदमाशों ने चाकू मारकर युवक की निर्मम हत्या कर दी। सुबह लगभग आठ बजे वापी शहर में ही गुरुबाग पोखरे के समीप उसका आटो में शव मिला। 21 की रात गुजरात पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दी। घटना से मां, पत्नी शशिकला बेसुध हो गईं। पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है.
ये भी पढ़ें : डंपर ने नवविवाहिता को रौंदा, भाग रहा चालक गिरफ्तार