जनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि पर सत्यनारायण ने सपाइयों में भरा जोश
- by Pavan Kumar Maurya
- 23rd January, 2021 11:24:39 am
चंदौली : समाजवादी पार्टी की चंदौली इकाई के कार्यालय डॉ राम मनोहर लोहिया भवन में शुक्रवार को स्वर्गीय जनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि जिला अध्यक्ष सत्यनारायण राजभर की मौजूदगी मनाई गई. सभा की अध्यक्षता अरविंद पासवान ने की.
गौरतलब है कि जनेश्वर मिश्र का जन्म 5 अगस्त 1933 को बलिया के शुभनथही गांव में किसान के घर हुआ था जिनके पिता का नाम रंजीत मिश्र था इन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा बलिया में ही पूरा किया और बाकी शिक्षा इलाहाबाद से पूरा किये। जनेश्वर मिश्र जी दलित, पिछड़ों, दबे-कुचले के हक की लड़ाई लड़ने वाले नेता थे, जहां अन्याय होते दिखाएं वहां हमेशा विरोध में खड़े हो जाते थे. उन्होंने छात्र युवा आंदोलन का नेतृत्व किया और समाजवादी पार्टी के आंदोलनों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी रहे.

जनेश्वर मिश्र समाजवादी पार्टी के एक राजनेता थे समाजवादी विचारधारा के प्रति उनकी ग्रीन निष्ठा के के कारण उन्हें छोटे लोहिया के नाम से भी जाना जाता है.
यह कई बार लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य रहे उन्होंने मोरारजी देसाई, चौधरी चरण सिंह , चंद्रशेखर जैसे मंत्रीमंडलों मैं काम किया 7 बार केंद्रीय मंत्री रहने के बाद भी ना खुद गाड़ी थी और ना ही कोई बंगला इनके नाम पर लखनऊ में एशिया का सबसे बड़ा सुंदर पार्क सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के प्रेरणा से समाजवादी पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव द्वारा निर्माण कराया गया.
जिला अध्यक्ष सत्यनारायण राजभर ने कहा कि स्वर्गीय जनेश्वर मिश्र सात बार केंद्रीय मंत्री रहे और इस दौरान उन्होंने पिछड़ों दलितों असहाय के लिए कई ऐसी योजनाएं जैसे सांप काटने के दौरान मृत्यु पर 5 लाख, किसान मृत्यु पर भी, ऐसी तमाम योजनाएं दी सभी युवा इन्हीं से प्रेरणा लेकर समाजवादी आंदोलन कैसे लड़ा जाता है इनसे सीखने की जरूरत है.

इस सभा में नफीस अहमद जिला महासचिव, चद्रभान यादव जिलाध्यक्ष मजदूर सभा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य छोटू तिवारी, केशव राजभर, जिला उपाध्यक्ष राम सिंह चौहान, विधानसभा अध्यक्ष चकिया प्रभु नारायण यादव ,डॉक्टर रामधार जोसेफ ,पूर्व जिला अध्यक्ष युवजन सभा चकरूं यादव ,पूर्व सदस्य खादी ग्राम उद्योग संतोष यादव ,त्रिलोकी पासवान ,अभिषेक बहेलिया मुलायम सिंह यादव, वीरेंद्र यादव प्रधान ,विक्की प्रधान ,लोहिया वाहिनी जिला अध्यक्ष सुजीत कनौजिया ,निरंजन कनौजिया निरंजन, यादव प्रदीप यादव ,संतोष पटेल निखिल पटेल, परमहंस यादव, युवजन महासचिव दिलीप पासवान आदि उपस्थित रहे.