डीएम साब ! कागजों में हुई सिल्ट की सफाई ? तटबंध टूटने से डूबी फसल
- by Pavan Kumar Maurya
- 24th January, 2021 11:21:10 am
कंदवा। प्रशासनिक लापरवाही और नहरों के सफाई के नाम पर रुपए का घालमेल का नतीजा हर बार किसानों को ही उठानी पड़ती है. बुधवार की रात ककरैत में माइनर का तटबंध टूटने से कई एकड़ की गेहूं और सरसों की फसल डूबकर नष्ट होने के कगार पर पहुँच गई है. इस टूटे तटबंध को शनिवार तक भी अच्छे से मरम्म्मत नहीं हो सका है. लिहाजा, किसानों में नाराजगी है.
गौरतलब है कि कंदवा था क्षेत्र के करौती व ककरैत नरायनपुर मुख्य नहर से संबद्ध कंदवा-ककरैत माइनर का तटबंध बुधवार की रात करौती गांव के पास टूट गया। इससे करौती गांव निवासी किसान चून्नू, ककरैत निवासी जनार्दन व वंशनारायन आदि किसानों की चना, सरसों और गेहूं की फसल पानी में डूबकर बर्बादी के कगार पर पहुंच गई है।

लगभग 10 एकड़ फसल पानी में डूब गई है। किसानों के मुताबिक संबधित अधिकारियों को सूचना दिए जाने के बाद भी शुक्रवार को तटबंध के मरम्मत का कार्य नहीं हो पाया। किसानों ने इस मुद्दे पर जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया है.
ये भी पढ़ें : DM और MLA's ने बांटा स्वाद में हिट-पोषण में फिट फोर्टिफाइड चावल