चंदौली : बलुआ पुलिस ने सोमवार की भोर में मारूफपुर चौकी क्षेत्र के पपौरा गांव के समीप ट्रक से चार क्विटल तीन किलो गांजा बरामद किया। बिहार के भोजपुर जिले के रहने वाले संजय कुमार व अजय कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया। तस्कर ट्रक में पेटी के नीचे बोरा में गांजा छिपाकर ले जा रहे थे। एएसपी प्रेमचंद ने सोमवार को पुलिस लाइन में गिरफ्तारी व बरामदगी के बाबत जानकारी दी।
उन्होंने बताया प्रभारी निरीक्षक सूर्यप्रताप सिंह व मारूफपुर चौकी प्रभारी प्रशांत सिंह सोमवार की भोर में हमराहियों के साथ पपौरा बाजार में संदिग्ध वाहनों की जांच कर रहे थे। इसी दौरान ट्रक आता दिखा। ट्रक पर लदे प्लास्टिक के कैरेट नीचे गिर गए। इस पर पुलिसकर्मियों ने रुकने का इशारा किया। पुलिस को देख ट्रक में सवार दो लोग उतरकर भागने लगे।
पुलिसकर्मियों ने उन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया। ट्रक की तलाशी ली तो प्लास्टिक के कैरेट के नीचे से बोरे में भरा चार क्विटल तीन किलो व 700 ग्राम गांजा बरामद किया गया।